PG in Saket

आयुष कुमार राय हत्याकांड: एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त अब भी फरार

हत्या का मकसद अब भी रहस्य, पुलिस के दावों के बावजूद पूरे मामले का नहीं हुआ खुलासा

घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद, घटनास्थल से गोली का अग्र भाग जब्त

समस्तीपुर : पुलिस ने शहर के मगरदही मोहल्ले में हुए इंटर के छात्र आयुष कुमार राय उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड 36 के देवेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है। हालांकि, पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद नहीं कर पायी और नामजद प्राथमिक अभियुक्त सहित घटना में संलिप्त दो अन्य अज्ञात बदमाश को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस का बताना है कि विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल से गोली का अग्र भाग बरामद किया गया है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने दो मोबाइल बरामद किया है। वहीं, मामले का पूरी तरह से खुलासा कर पाने में भी पुलिस विफल साबित हुई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने घटना के स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया है। इससे हत्या क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हो सका है। जबकि, पुलिस ने बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है। सदर अनुमंडल-1 पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने इस हत्या मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए कहा कि घटना के 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

जमीनी रंजिश या आपराधिक दुश्मनी? हत्या के पीछे का कारण अब भी राज

पुलिस के अनुसार, गोली मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खरीदाबाद के राज कुमार राय के पुत्र मुकेश कुमार ने चलायी थी गोली और वह एक आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। दर्ज एफआईआर में भी मुकेश कुमार के द्वारा गोली चलाने की बात मृतक के मामा ने कही है। हालांकि, वह यह नहीं बता सके कि हत्या का मोटीव क्या था। इस पर उनका कहना है कि मृतक के एक मामा का संबंध आरोपी के साथ पूर्व में रहा है और वह लोग पहले एक ही ग्रुप में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मानवीय व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि उसकी गिरफ्तारी एफआईआर में उसे नामजद करने के बाद हुई है। वह यह भी नहीं बता सके कि आखिर उन लोगों का किस तरह का ग्रुप था और वह लोग क्या करते थे। आखिर उनके बीच किस बात का विवाद था, जिसमें यह घटना हुई। वहीं, मृतक के मामा विजय कुमार यादव के फर्द बयान पर दर्ज एफआईआर में घटना का पूर्व के जमीनी विवाद को बताया गया है। जिसमें उन्होंने गिरफ्तार आरोपी पर घटना से पांच दिन पूर्व से ही गाली-गलौज करते हुए उनकी हत्या की धमकी दिए जाने की बात कही गई है।

Leave a Comment

Recent Post

Powered by the Tomorrow.io Weather API