Traffic Tail Startup

शहर में रात्रि पैदल गश्ती के लिए बनी है चार टीम, बावजूद हो रही चोरी की घटनाएं

रात में एसडीपीओ से लेकर एसपी तक को सड़क पर उतरकर गश्ती की निगरानी का है निर्देश

शहर के भोला टॉकीज चौक पर कुछ ही दिनों के अंतराल पर चोरी की हुई दूसरी घटना 

जिले भर में चोरी की घटनाओं में हुई अप्रत्याशित वृद्धि, एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बदमाश 

Samastipur :- जिले में अपराधियों के साथ-साथ चोरों के भी हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाकर चोरों के द्वारा एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड का है, जहां बीते शनिवार रात अज्ञात चोरों ने भोला टॉकीज चौक स्थित एक किराना एवं जेनरल स्टोर दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की जानकारी रविवार की सुबह में मिली। वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना रात 1:30 बजे के आसपास हुई है। चोर शटर में लगे दोनों ताले को तोड़कर गल्ले में रखे हुए 15-20 हजार रुपए चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना पर डायल 112 ईआरवी पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच की है। वहीं हमेशा की तरह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी की यह घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है।

परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अधिकांश कर्मी व पदाधिकारी, रात्रि पैदल गश्ती बंद

आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के लिए शहर में नगर थाना पुलिस की चार टीम रात के 10 बजे से सुबह के छह बजे तक अलग-अलग पैदल गश्त लगाने का निर्देश है। वहीं पुलिस मुख्यालय से एसपी और संबंधित एसडीपीओ को रात में क्षेत्र भ्रमण कर पुलिस की गश्ती की निगरानी व निरीक्षण करने का निर्देश है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की रात्रि पैदल गश्ती बंद होते ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। बता दें कि नगर थाना अभी थानाध्यक्ष सहित मात्र चार कर्मी पदाधिकारी के भरोसे चल रहा है। बाकी अन्य सभी कर्मी व पदाधिकारियों की परीक्षा ड्यूटी लगी हुई है। इस कारण शनिवार से ही रात्रि पैदल गश्ती बंद है। बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले उसी जगह के आसपास रात के समय में चोरों ने एक दवा की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा जिले भर में चोरी सहित अन्य आपराधिक वारदातों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

-: हाल की चोरी की कुछ घटनाएं :-

केस एक

दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक के पास बीते शनिवार की रात कुलदीप मार्केट में अज्ञात चोरों के द्वारा एक साथ चार दुकानों में नगद सहित लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

केस दो 

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में 31 जनवरी की रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक साथ आठ दुकानों में नगद सहित लाखों रुपए के सामानों की चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया गया था।

केस तीन

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया बाजिदपुर गद्दो गांव में 29 जनवरी की रात अज्ञात चोरों के द्वारा 200 वर्ष पुराने श्रीरामजानकी ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर अष्ठधातु की बनी भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की 40 लाख रुपए से अधिक मूल्य की मूर्ति की चोरी कर ली गई।

केस चार 

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक साड़ी सेंटर की दुकान से चोरों ने 29 जनवरी की रात 13 हजार नगद व एक लाख रुपए मूल्य के साड़ियों की चोरी कर ली और फरार हो गए। घटना के बारे में दुकानदार को अगले दिन सुबह में पता चला।

केस पांच

शहर के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति रोड में बीते 6 जनवरी को एक किराना स्टोर में 5 अज्ञात बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर 75 हजार रुपए व 75 हजार रुपए मूल्य के सोने के चेन की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

——————————————–

दुकानदार के अनुसार दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, वह केवल 15-20 हजार नगद की चोरी की बात कह रहे हैं, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

शिवकुमार यादव, थानाध्यक्ष, नगर, समस्तीपुर

Leave a Comment

Recent Post