परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस टीम के पहुंचने के बाद मामले का हुआ पटाक्षेप
परिजनों ने कहा- मामूली सर्दी-बुखार से पीड़ित थी युवती, आईसीयू में भर्ती कर किया इलाज
Samastipur :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक एक युवती की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों के द्वारा इलाज के बाकी रुपए नहीं देने पर शव को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया। इसको लेकर परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया। इस घटना को लेकर मृतका के पिता खानपुर थाना क्षेत्र के मधु टोल निवासी मनोज कुमार साह ने इसकी लिखित शिकायत मुफ्फसिल पुलिस से की थी।
जिसमें उन्होंने कहा था कि बीते 17 जनवरी को उनकी पुत्री ज्योति कुमारी (19 वर्ष) को सर्दी-बुखार था। पत्नी के कहने पर उन्होंने उसको शहर के आदर्शनगर स्थित उस निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मरीज की हालत गंभीर बता कर अस्पताल कर्मियों ने उसे आईसीयू में जबरन भर्ती कर दिया था। इलाज और दवा के नाम पर उनसे एक लाख 37 हजार रुपए भी लिया गया था। मरीज की मौत के बाद शव मांगने पर उनसे और 50 हजार रुपए की डिमांड की गई और उन्हें गाली देकर भगा दिया गया।
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर मामले का पटाक्षेप करवा दिया। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था और दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया है।