बड़े साहब भी उसके मामले में हाथ डालने से करते हैं परहेज
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही विदाई की है संभावना
मैडम के ऊपर ग्रामीण इलाके का जिम्मा है। इन इलाकों के अपराधियों और भू-माफियाओं के साथ मैडम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ गहरा गठजोड़ बना कर रखा हुआ है। मैडम के आते ही सबसे बड़ी घटना घटित हुई थी। इसके बावजूद बड़े साहबों ने मैडम के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। करते भी कैसे मैडम, मंत्री जी की रिश्ते में साली जो लगती है। मंत्री जी के ऊपर मैडम के क्षेत्र की भी जिम्मेवारी है। इसको देखते और समझते हुए पिछले वाले बड़े साहब ने मैडम के मामले में हाथ डालने से परहेज रखा। हालांकि बड़े वाले उप-साहब का अप्रत्यक्ष रूप से मैडम को आशीर्वाद प्राप्त है।
बता दें कि मैडम के क्षेत्र में अपराध और भू-माफिया का गठजोड़ दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। भूमि विवाद और अवैध कब्जों के मामलों में मैडम की भूमिका संदिग्ध रही है। मैडम ने बहुत माल इकट्ठा कर लिया है और अब वह इसे कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रही है। वहीं इन दिनों मैडम खरीदने के लिए एक बढ़िया भू-खंड तलाश रही है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार मैडम की तलाश अब इंद्रप्रस्थ की जगह हस्तिनापुर में जाकर खत्म होने वाली है।
हर सुबह मैडम का आवास हाथ में बंडलों के बड़े-बड़े पैकेट लेकर आने वाले भू-माफियाओं से गुलजार राहत है। मैडम भी उन्हें निराश नहीं करती हैं और अपनी ड्यूटी छोड़ उनका काम कर देती है। वहीं न्याय की आस लेकर आए लोगों को नियम, कायदा व कानून का हवाला और उल्टे उनके ही विरुद्ध कार्रवाई की धौंस देकर डरा-धमका कर भगा दिया जाता है। हालांकि अब मैडम की विदाई का समय नजदीक आ गया है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उनकी विदाई होने की संभावना है।