बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर की हत्या
एक बार फिर से बदमाशों के निशाने पर हैं प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोग
पहली घटना की आईजी कर चुके हैं जांच, दूसरी घटना से पुलिस की विधि व्यवस्था पर उठा सवाल
Samastipur :- जमीन से जुड़े मामले में एक सप्ताह में दोहरे हत्याकांड की दूसरी घटना में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोईन के पास ई-रिक्शा सवार एक प्रॉपर्टी डीलर व दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति बदमाशों के द्वारा की गई गोलीबारी में ईरिक्शा में बैठें सुधीर मदान भाग कर बचने में कामयाब रहे। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एक सप्ताह में दूसरी बड़ी घटना हुई है, जिसमें एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है। हालांकि दोनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं, लेकिन दोनों ही मामले जमीन से जुड़े हुए हैं। वहीं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में हुई घटना के मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान शहर के गुदरी बाजार के विजय कुमार गुप्ता व ई-रिक्शा चालक की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर के गणेश सहनी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा था कि विजय कुमार गुप्ता जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे और शहर के ही अपने एक साथी सुधीर मदान के साथ मुक्तापुर चिमनी के पास एक जमीन की खरीद अथवा बिक्री को लेकर जमीन देखने या दिखाने के लिए ई-रिक्शा से गए हुए थे। वापसी के दौरान वहीं पास में ही एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें और ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। बताया गया कि इस दौरान उनका साथी सुधीर मदान वहां से बच कर भागने में कामयाब रहा। घटना करीब 12:45 बजे के आसपास की बतायी गई है। बता दें कि मृतक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की पत्नी भी दिव्यांग है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनका इस दुनिया में अब कोई सहारा नहीं है।
मोहिउद्दीननगर दोहरे हत्या मामले की आईजी कर चुके हैं जांच
इस घटना से पूर्व ठीक सात दिन पहले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर के हेमनपुर गांव में जमीन विवाद में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी राजेश कुमार के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई थी। वहीं 21 दिसंबर को हुई इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय व सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो के द्वारा घटना के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं इस दौरान वहां आसपास के थानों की पुलिस टीम भी मौजूद थी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक विजय कुमार गुप्ता के पुत्र के अनुसार उनके पिता को महज एक सप्ताह पूर्व हत्या की धमकी मिली थी। उनके पिता के पास कई लग्जरी गाड़ी होने के बाबजूद वह किसके कहने पर ई-रिक्शा से गए थे, यह भी जांच का विषय है। पुलिस सुधीर मदान और उसके पुत्र से पूछताछ में जुटी हुई थी।
एक बार फिर से बदमाशों के निशाने पर हैं प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोग
जमीन विवाद में हत्या व गोलीबारी की घटनाएं जिले में रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस वर्ष अब तक जिले में जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या व घायल करने की कई घटनाएं हो चुकी है। हर घटना के बाद पीड़ित पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाती है। दो-तीन वर्ष पूर्व भी इस तरह की घटनाएं हो रही थी। हालांकि जमीन विवाद में हत्या हो ही रही थी, लेकिन प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों की सिलसिलेवार ढंग से एक-एक कर हत्याएं हुई थी। अब एक बार फिर से अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों को निशाना बनान शुरू कर दिया है। इससे पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बीते 22 सितंबर की शाम हत्या की सुपारी लिए बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर गौरव मोहन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके अलावा जमीन के विवाद को लेकर इस वर्ष हत्या व गोली मारकर घायल कर दिए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। बावजूद इसके पुलिस इस तरह की घटनाओं पर लगाम में असमर्थ साबित हो रही है।
-: जमीन विवाद में हत्या व गोली के मामले :-
केस एक
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर के हेमनपुर गांव में जमीन विवाद में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
केस दो
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर ढाब वार्ड नंबर तीन में 26 अगस्त की रात पूर्व के एक जमीनी विवाद में तीरा पंचायत के एक पूर्व वार्ड सदस्य की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया।
केस तीन
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक के पास 22 जुलाई को दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने बाइक से दलसिंहसराय कोर्ट जा रहे उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका के अनिल महतो ऊर्फ विनोद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
केस चार
शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम चौक के पास ई-रिक्शा से जा रही एक महिला को बीते 28 जून को बाइक सवार बदमाशों ने जमीन के विवाद को लेकर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
केस पांच
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर वार्ड नंबर 17 में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद के एक मामले को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान ही बीते आठ जून को गोली मारकर एक रिटायर्ड रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
————————————
घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल व डीआईयू की टीम को बुलाया गया है। पुलिस जल्द ही इस दोहरे हत्या मामले में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर इस कांड का खुलासा करेगी।
अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर