• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

एसआईटी ने पिकअप लूट मामले का किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी कुख्यात अपराधी संतोष सहनी गिरोह के, शराब कारोबार में पिकअप का उपयोग करने की थी योजना

लूटी गई पिकअप के साथ एक स्कार्पियो व तीन मोबाइल बरामद

Samastipur :- पुलिस की एसआईटी टीम ने सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के पास बीते 13 दिसंबर की रात हथियार के बल पर लूट की गई एक पिकअप मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी संतोष सहनी गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई पिकअप, एक स्कार्पियो व तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा वार्ड नंबर 13 के दुखन गिरी के पुत्र मिथुन गिरी, रायपुर बुजुर्ग के अनिल पुरी के पुत्र रजनीश पुरी, ताजपुर थाना क्षेत्र के सौंगर के अरविन्द गिरी के पुत्र रौशन गिरी एवं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे के नागेश्वर राय के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार इस घटना को सक्रिय व पेशेवर अपराधी संतोष साहनी के गिरोह सात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। सभी अवैध शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। फरार अन्य अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के संबंध में पिकअप चालक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के प्रताप बिगहा गांव निवासी सुबोध कुमार के पुत्र रवि कुमार के द्वारा घटना के संबंध में सरायरंजन थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

आसपास के थानों के आपसी समन्वय व संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में मिली सफलता

एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिकअप चालक रवि कुमार अपने पिकअप पर नशामुक्त बिहार से संबंधित पंपलेट का बंडल लोड कर पटना से समस्तीपुर होते हुए मधेपुरा उत्पाद थाना जा रहे थे। इसी दौरान वरुणा पुल के पास 13 दिसंबर की रात करीब 10 बजे एक बाइक सवार दो अपराधी व स्कार्पियो सवार एक अपराधी के द्वारा पिस्तौल के बल पर उनका पिकअप लूट लिया था। इसकी सूचना मिलने पर सरायरंजन थानाध्यक्ष विकाश कुमार आलोक ने इस घटना के संबंध में वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया। इसके बाद एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था। सभी थानों को अलर्ट किया गया और आसपास के थानों के आपसी समन्वय व संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में चार बदमाशों को लूटी गई पिकअप के साथ विक्रमपुर बांदे से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

Recent Post