• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

छिनतई और फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लोडेड पिस्टल और गोली के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाश हुए फरार, एक को पुलिस ने पकड़ा

समस्तीपुर, 14 दिसंबर 2024: समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में छिनतई और फायरिंग के आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह गिरफ्तारी विशेष छापामारी अभियान के दौरान की गई।

दिनांक 13 दिसंबर की शाम दलसिंहसराय थाना के पुअनि रंजीत कुमार सिंह और उनकी टीम 29 और 30 नंबर रेलवे गुमटी के बीच संदिग्धों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान ग्राम अजनौल की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार दो लोग तेजी से भाग निकले। पीछे बैठे तीसरे व्यक्ति, मनीष कुमार (पिता- अमित कुमार चौधरी, निवासी डेपुरा, वार्ड नं. 28, दलसिंहसराय) को पकड़ लिया गया।

बरामदगी और पूछताछ

गिरफ्तार मनीष कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान मनीष ने स्वीकार किया कि वह 6 दिसंबर 2024 की रात ग्राम कमरॉव निवासी चंदन कुमार को गोली मारने और छिनतई के प्रयास में शामिल था। इस घटना को लेकर दलसिंहसराय थाना में कांड संख्या 380/24 दर्ज है। मनीष ने इस वारदात में अपने चार अन्य साथियों की संलिप्तता भी स्वीकार की है।

बरामदगी का विवरण

1. एक देशी पिस्टल

2. दो जिंदा कारतूस

3. एक मोबाइल

छापामारी दल के सदस्य

पुअनि रंजीत कुमार सिंह

पुसअनि रंजीत कुमार-2

पीटीसी प्रणय कुमार

सिपाही सचिन कुमार

अन्य पुलिस कर्मी

पुलिस ने बताया कि फरार दो आरोपियों और मनीष के चार अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान तेज कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

Leave a Comment

Recent Post