• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

मलेशिया भेजने के नाम पर 3.62 लाख की ठगी, बैंकॉक एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़कर वापस भेजा इंडिया

साइबर अपराधियों ने मलेशिया भेजने के नाम पर कई बैंक खातों में ऑनलाइन जमा कराए रुपए 

Samastipur :- साइबर अपराधियों ने मलेशिया भेजने का झांसा देकर समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर निवासी मो. नुरउद्दीन से 3 लाख 62 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह घटना तब उजागर हुई जब मो. नुरउद्दीन को जब बैंकॉक एयरपोर्ट पर पुलिस ने बिना वीजा के मलेशिया जाने के दौरान उसे पकड़ लिया और उसी फ्लाइट से उसे वापस इंडिया भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि साइबर अपराधियों ने मलेशिया भेजने के नाम पर कई बैंक खातों में ऑनलाइन पैसे जमा कराए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके यात्रा दस्तावेज पूरी तरह से वैध हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर निवासी मो. इरफान के पुत्र मो. नुरउद्दीन के रूप में हुई है।

इस संबंध में मो. नुरउद्दीन ने साइबर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने ठगी से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों के साथ साइबर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी फ्रॉड की गई राशि को वापस दिलाने की मांग की है। यह घटना साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की एक और मिसाल है कि कैसे लोग साइबर अपराधियों के बिछाए जाल में फंस जाते हैं। पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि विदेश यात्रा से जुड़े किसी भी ऑफर को जांचे-परखे बिना स्वीकार न करें और अनजान स्रोतों पर पैसे ट्रांसफर करने से बचें।

Leave a Comment

Recent Post