• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

सान्या होंडा मोहनपुर रोड में होंडा बाइक सभी मॉडल और रंगों में उपलब्ध

कॉर्पोरेट कर्मियों को होंडा बाइक की खरीद पर पांच हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, साथ में एक निश्चित उपहार

Samastipur :- धनतेरस, दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शहर के मोहनपुर रोड चांदना पेट्रोल पंप के पास स्थित सान्या होंडा बाइक शोरूम में ऑफर का भव्य उत्सव आयोजित किया गया है। इसको लेकर पूरे शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शोरूम के मैनेजर रामकुमार पाण्डेय ने बताया कि लोगों के बीच होंडा की बाइक व स्कूटी का काफी क्रेज है। उन्होंने बताया कि सान्या होंडा के शोरूम पर वर्षों से लोगों का भरोसा है और इस कारण धनतेरस के मौके पर बाइक खरीद के लिए लोग अक्टूबर महीने की शुरुआत से अपनी-अपनी पसंद की बाइक व स्कूटी की बुकिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में सभी मॉडल सभी रंगों में उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 200 होंडा बाइक की बुकिंग हुई है और इस धनतेरस पर उन्होंने लगभग 500 बाइक की बिक्री होने का अनुमान व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बाइक की खरीद पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है। साथ ही ऑफर के भव्य उत्सव के तहत कॉर्पोरेट कर्मियों को होंडा बाइक की खरीद पर पांच हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शोरूम में लोएस्ट डाउन पेमेंट व लोएस्ट इंटरेस्ट रेट पर बाइक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। उसके अलावा 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक साल का सर्विस मेंटेनेंस वारंटी फ्री दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Recent Post