• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

पुलिस का इकबाल खत्म, एक के बाद एक आपराधिक वारदातों से लोगों का उठा पुलिस से भरोसा

कुछ महीनों में लूट, छिनतई, हत्या व चोरी की घटनाओं में हुई बेतहाशा वृद्धि 

अपराधियों के आगे समस्तीपुर में पुलिसिंग फेल, क्षेत्र में पुलिसिया गश्ती केवल नाम का

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की सक्रियता व चौकसी बढ़ाने का निर्देश है। आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जगह-जगह चेक पॉइंट व वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश है। इसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है और जिले में केंद्रीय बल की दो कंपनी दी गई है। ऐसा नहीं है कि पुलिस वाहन जांच नहीं कर रही है, वाहन जांच तो कर रही है लेकिन बगैर हेलमेट बाइक सवारों को पकड़ने के अलावा वह अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है। यही कारण है कि जिले में अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक लूट, छिनतई, चोरी व हत्या की बड़ी वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार होने में कामयाब रहते हैं। सही ढंग से पुलिसया गस्ती नहीं होने के कारण भी जिले में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है।

जिले में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिले में पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के अपराध पर लगाम लगाने के सभी दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद इधर-उधर छापेमारी व अपराधियों को पकड़कर अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के दावों को छोड़कर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रही है। जिले में अब तक की हुई सबसे बड़ी डकैती की वारदात के एक महीने में बीतने के बावजूद भी गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों का सुराग नहीं लगा सकी है। इसके अलावा अधिकांश लूट, छिनतई, हत्या व चोरी की घटना का पुलिस खुलासा भी नहीं कर सकी है।

जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर बताते हैं कि चुनाव को लेकर जिले को प्राप्त बलों के साथ क्षेत्र में जगह-जगह फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातें हो रही हैं, लेकिन उनका डिटेक्शन भी पुलिस कर रही और घटना में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही।

Leave a Comment

Recent Post