बताया गया कि पुलिस का मीडिया सेल कर्मी, कुख्यात के यहां है किराएदार, एसपी को आवेदन देने के बाद दर्ज नहीं हुआ एफआईआर
टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में आ चुका है कुख्यात का नाम, बावजूद इसके पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
समस्तीपुर मुफ्फसिल पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। जहां वह शिकायतकर्ता के द्वारा बार-बार आवेदन दिए जाने के बावजूद भी कुख्यात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। शिकायतकर्ता के द्वारा घटना के संबंध में समस्तीपुर डीएसपी व एसपी को भी आवेदन दिया गया है लेकिन बावजूद इसके कई दिन बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी के घर में पुलिस का मीडिया प्रभारी किराया लेकर रहता है। इसलिए आरोपी खुलेआम धमकी देता है कि 20 लाख रुपए रंगदारी दो नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी का कहना है कि पुलिस का मीडिया प्रभारी उसका किराएदार है और इस कारण कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। बता दें कि यह कुख्यात भी ऐसा-वैसा नहीं है, उसका नाम पुलिस के टॉप टेन मोस्ट वांटेड लिस्ट में आ चुका है। पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद भी कुख्यात के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से शिकायतकर्ता का पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ले का है।
मामले के संबंध में शिकायतकर्ता वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी टोले चकमुराद निवासी रामविलास राय का कहना है कि उन्होंने रेलवे से सेवानिवृत होने के बाद अपने छोटे पुत्र संजीत कुमार छोटू के लिए मगरदही में जमीन खरीदने के लिए अग्रीमेंट कराया। जिसमें समस्तीपुर अंचल अधिकारी के आदेश पर उन्होंने उक्त जमीन पर बाउंड्री वाल कराकर गेट में ताला मारकर अपने दखल-कब्जा में लिया। इसी जमीन को देखने के लिए जब 25 फरवरी की शाम वह अपने पुत्र के साथ गए हुए थे तो महेश्वर राय का पुत्र शत्रुघ्न राय दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ आया और उनके कनपटी में पिस्तौल सटाकर गाली-गलौज करते 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। इस दौरान उसने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी किया। वहीं प्रतिरोध करने उन लोगों ने उनके पुत्र के गर्दन में गमछा फंसाकर मारने का प्रयास किया। आसपास के लोगों के जुटने पर किसी तरह उनकी और उनके बेटे की जान बची।
जाते-जाते शत्रुघ्न राय ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस के मीडिया सेल का का एक कर्मी जो पुलिस अधीक्षक आवास में कार्यरत है, वह उनके घर में किराया लेकर रहता है और कोई भी उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। इसलिए तुमको 20 लाख रंगदारी देना है, नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं इस सम्बन्ध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि पोस्ट के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाती है। पीड़ित को थाने आकर खुद आवेदन देना चाहिए। इसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करेगी।