कहा- आजादी के आंदोलन और देश की तरक्की में सवर्ण समाज का महत्वपूर्ण योगदान
Samastipur :- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और उनकी पार्टी राजद हमेशा जात-पात और भेदभाव की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि सवर्णों ने हमेशा देश की तरक्की के लिए काम किया है। सवर्ण समाज ने हमेशा गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। जिसमें सभी जाति-वर्ग के लोगों को रहने के लिए जमीन, भोजन, रोजगार व उन्हें शिक्षित करने का काम किया है। लेकिन देश में राजद जैसी पार्टियां व लालू-तेजस्वी जैसे नेता समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं।
जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके परिवार और देश के सभी सवर्ण समुदाय देश की अखंडता व एकता के लिए समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि उनके दादा वेद नारायण चौधरी एक स्वंत्रता सेनानी थे और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्हें दो वर्ष की जेल भी हुई थी। आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को देखते हुए साल 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा उन्हें ताम्र पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया था। इसलिए सवर्ण समाज की देश भक्ति व निष्ठा पर तेजस्वी यादव के सवाल उठाने की वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण सवर्ण समाज एक भारत, श्रेष्ठ भारत के एजेंडे के तहत देश के तरक्की में अपना योगदान कर रहा है। जिसमें सभी जाति-वर्ग के लोग शामिल हैं। वहीं राजद जैसी पार्टियां अपने फायदे के लिए देश को जात-पात व धर्म के मुद्दे पर भटकाकर सिर्फ देश को कमजोर करना चाहते हैं।