समस्तीपुर पुलिस के द्वारा चोरी, छिनतई व गुम हुए बाइक एवं मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपने के अभियान तहत बुधवार को समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर में इसी अभियान के तहत एएसपी सह सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के द्वारा चोरी, छिनतई व गुम हुए 20 लाख रुपए मूल्य के 101 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। वहीं 30 लाख रुपए मूल्य के 35 बाइक को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा और हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
समस्तीपुर पुलिस के अनुसार इस अभियान के तहत अब तक तीन करोड़ चार लाख रुपए मूल्य के 1311 मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जा चुका है। वहीं अब तक तीन करोड़ 58 लाख रुपए मूल्य का 445 बाइक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जा चुका है। चोरी, छिनतई व गुम हुए अपने बाइक व मोबाइल को पाकर लोगों के चहेरे पर खुशी देखी गई और लोग इस कार्य के लिए समस्तीपुर पुलिस की प्रशंसा कर रहे थे।
हालांकि बाइक व मोबाइल चोरी, छिनतई और लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में समस्तीपुर पुलिस का रिकॉर्ड काफी खराब है। पुलिस चोरी, छिनतई व लूट हुए बाइक और मोबाइल को जहां बरामद करने में सफल रहती है, वहीं इन घटनाओं को करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में फिसड्डी ही अब तक साबित हुई है। वहीं इस संबंध में जब पुलिस पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।