एसपी ने जिलादेश जारी कर 14 थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की
मुफ्फसिल, नगर, रोसड़ा, दलसिंहसराय व पटोरी थाने में अभी तक नहीं हुई थानाध्यक्षों की पोस्टिंग
इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले को मिलेगा इंस्पेक्टर रैंक के थाने में थानाध्यक्ष का पोस्ट
समस्तीपुर जिले के 14 थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गई है। सोमवार को एसपी विनय तिवारी के द्वारा जिलादेश जारी कर तत्काल प्रभाव से पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जारी जिलादेश के अनुसार महिला थाने की अपर थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को महिला थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मुफ्फसिल थाने के अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप को विभूतिपुर थाने का का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मुफ्फसिल थाने के एसआई मुकेश कुमार को मथुरापुर ओपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा पटोरी थाना के अपर थानाध्यक्ष एसआई संतोष यादव को अंगारघाट थाना का थानाध्यक्ष, दलसिंहसराय थाना के एसआई मंजूला मिश्रा को घटहो ओपी अध्यक्ष, सिंघिया थाना के अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को सिंघिया थानाध्यक्ष, डीआइयू शाखा के एसआई शनि कुमार मौसम को ताजपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू शाखा के एसआई राजन कुमार को कल्याणपुर थानाध्यक्ष, उजियारपुर थाना के एसआई शकील अहमद को वैनी ओपी अध्यक्ष, डीआईयू शाखा के एसआई फैजुल अंसारी को मुसरीघरारी थानाध्यक्ष, पुलिस केन्द्र से एसआई अजीत त्रिवेदी को मोहनपुर ओपी अध्यक्ष, डीआईयू शाखा के एसआई अशोक कुमार को हलई ओपी अध्यक्ष, सरायरंजन थाना के एसआई जवाहरलाल राम को बिथान थानाध्यक्ष, डीआईयू शाखा से राहुल कुमार को पूसा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
हालांकि अभी तक मुफ्फसिल, नगर, रोसड़ा, पटोरी व दलसिंहसराय थाने में थानाध्यक्षों की पोस्टिंग नहीं की गई है। ये थाने इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का है। इन थानों में थानाध्यक्षों की पोस्टिंग नहीं होने के कारण इन थाना क्षेत्रों में पुलिस को विधि व्यवस्था संधारण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन थानों में पोस्टिंग के लिए संभावित थानाध्यक्षों को लंबे इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इंटरव्यू प्रक्रिया में बेस्ट पाए जाने वाले इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की जाएगी। इसी कारण अभी तक इन थानों के थानाध्यक्षों की पोस्टिंग में विलंब हो रहा है।