रोसड़ा आइसोलेशन सेंटर से फरार होने के बाद बेंगलुरु में खिलौने बेचने का कर रहा था काम
Samastipur : दो लाख रुपए के इनामी व टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर मो. चांद को बिहार एसटीएफ ने बीते दिनों बेंगलुरु में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद बिहार एसटीएफ के द्वारा मो. चांद को समस्तीपुर पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मो. चांद नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला शेख टोली के मो. सागीर उर्फ लालबाबू का पुत्र है। वह जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में शामिल है। उसके विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में कई मामला दर्ज है। जिसमें वह काफी समय से वांछित चल रहा था। उसके विरुद्ध अन्य थानों में दर्ज कांडों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
बता दें कि मो. चांद के विरुद्ध नगर थाना, मुफ्फसिल, रेल थाना व उजियारपुर थाना सहित कई थानों में दर्ज मामलों में वह आरोपित है। हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह 8 मामलों में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी में समस्तीपुर पुलिस अपना भी प्रयास बता रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. चांद काफी समय पहले से बेंगलुरु में छुपा हुआ था और वह वहां मेले में खिलौने बेचने का काम करता था। बता दें कि कोरोना काल के दौरान रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर से वह सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी।