दोनों चोर पूर्व में भी चोरी मामले में जा चुके हैं जेल, चोरी की ज्वेलरी व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
समस्तीपुर पुलिस ने बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया में बीते मंगलवार की रात हुई चोरी की घटना में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही चोरी किया गया दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का ब्रासलेट, चांदी की दो अंगूठी व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी राकेश साह के पुत्र राजा कुमार एवं अरविन्द सहनी के पुत्र श्रवण सहनी के रूप में हुई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार चोर राजा कुमार का कोठिया में ससुराल है। जहां उसने बाइक से मुस्लिम मोहल्ला में रेकी कर बंद पड़े शाकीना खातून के घर में मंगलवार की रात अपने सहयोगी चोर श्रवण सहनी की मदद से घर में रखा हुआ इनवर्टर की बैटरी व ज्वेलरी आदि की चोरी की थी और रात में ही उजियारपुर चला गया था। गिरफ्तार चोरों ने पुलिस के सामने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार दोनों चोर पूर्व में चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में बंगरा थाना में मामला दर्ज किया गया था और इसके उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।
पुलिस की छापेमारी टीम में बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, एसआई अख्तर अंसारी एवं सिपाही दीपक कुमार व कन्हैया कुमार शामिल थे।