• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

51वें जन्मदिन पर किया जरुरतमंदों के गर्म कपड़ों का वितरण

समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक का मनाया गया 51वां जन्मदिन

समस्तीपुर शहर के गोला रोड में गुरुवार को समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर का 51वां जन्मदिन सामाजिक सद्भाव सह सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गरीब, असहाय व जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, कॉपी-कलम व मिठाई का पैकेट वितरित किया गया।

अपने सम्बोधन के क्रम में राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि शांति और सद्भाव किसी भी राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है। भारत के लोग बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेते हैं। भारत विविधता में एकता का आनंद लेता है। देश में विभिन्न धर्मों, जातियों और पंथों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत का संविधान अपने नागरिकों को समानता की स्वतंत्रता देता है। कौमी एकता भारत की पहचान है।

मौके पर जिला 20 सूत्री सदस्य रामविनोद पासवान, अधिवक्ता सह समाजसेवी मो. शाहिद हुसैन, व्यवसायी केशव कुमार सोनू, समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू, ईओल. राजेश राय, ई. पंकज कुमार, ई. मनोज कुमार, रंजीत कुमार रम्भू, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, प्रांतीय नेता मो. परवेज आलम, जिला राजद सचिव राकेश यादव, पटना बीडी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुशवाहा, रवि आनंद, राजेश कुमार साह, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, राकेश कुशवाहा, डॉ रामपुकार कुशवाहा व जयलाल राय आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Recent Post