• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

एसपी की गाड़ी की ठोकर से महिला जख्मी, सदर अस्पताल में इलाजरत

घायलों के परिजनों का आरोप तेज रफ्तार में थी एसपी की गाड़ी

समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा बलभद्रपुर में बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक की तेज रफ्तार गाड़ी ने एक महिला को ठोकर मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे लोगों व पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला की पहचान बलभद्रपुर के स्व. ननकी दास की पत्नी मछिया देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है।

वहीं इस संबंध में घायल महिला के पुत्र ने बताया कि शहर से जेल की तरफ तेज रफ्तार में एसपी की गाड़ी जा रही थी। इसी दौरान एसपी की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी उनकी मां को ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मां के सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है। बताया गया कि घटना के बाद एसपी के एस्कॉर्ट वाहन से घायल को इलाज के सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऐसी सूचना नहीं है, इसके संबंध में पता किया जा रहा है। वहीं सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एसपी ने घायल के परिजनों से बात की है और उन्हें समुचित इलाज का भरोसा दिया है। वहीं बताया गया कि संभवत बुधवार की शाम में एसपी घायल महिला से मुलाकात कर सकते हैं।

Leave a Comment

Recent Post