समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने विशनपुर पंचायत स्थित अपने आवास पर सोमवार को गरीब, असहाय व जरुरतमंदों के बीच करीब तीन दर्जन कम्बल वितरित किया। अपने सम्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून नहीं मिल सकता है। मौके पर समाजसेवी कंचन ठाकुर, वीणा देवी, शेखर ठाकुर, ई. राजेश कुमार, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू, सीतेश ठाकुर, टुकटुक, कृशु, रिद्धि दात्री, नव्या नवेली आदि मौजूद थे।