पुलिस को देख किया था भागने का प्रयास, पुलिस टीम ने बाइक सहित बदमाशों को दबोचा
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी चौक के पास शनिवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर टाड़ा के दीपनारायण साह के पुत्र रविन कुमार (20 वर्ष), मकसूदन सहनी के पुत्र रौशन कुमार (24 वर्ष) एवं अशोक सहनी के पुत्र विशाल कुमार 18 वर्ष के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से बरामद हथियार व समानों को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया और सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए मुफ्फसिल थाने ले जाया गया। जहां उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सम्बन्ध में अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि मुफ्फसिल थाने में तैनात एएसआई रंजीत कुमार थाना के सशस्त्र बल के जवानों व स्थानीय चौकीदारों के साथ शनिवार की शाम शीतलपट्टी चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक मुसरीघरारी की तरफ से आ रहे थे। पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बाइक चला रहे रविन कुमार के पास से दो गोली व एक मोबाइल एवं बीच में बैठे रौशन कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इस सम्बन्ध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाने में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।