• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

विधायक ने किया 17 लाख की लागत से निर्मित 2 सड़कों का उद्घाटन

आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है : शाहीन

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला, वार्ड संख्या पांच में लगभग 17 लाख की लागत से निर्मित दो सड़कों का उद्घाटन किया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा ने किया।

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके प्रयास क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है। आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है। समस्तीपुर शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने हेतु उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लगभग 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। हकीमाबाद पंचायत से नागरबस्ती के बीच गंडक नदी पर पुल के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सड़कों के कायाकल्प हेतु लगभग 25 करोड़ रुपये आवंटित हो गया है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों तथा विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भी दस-दस करोड़ की राशि की विभागीय स्वीकृति प्रदान हो गयी है।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मो. परवेज आलम, राजद किसान सेल के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य फेकन झा, ज्योतिष महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, जयलाल राय, मनोज कुमार राय आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post