समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा चार राउंड फायरिंग के बाद लदौरा चौक व जनता चौक पर भी अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। मामले में ग्रामीणों का बताना है कि शुक्रवार की शाम दो पल्सर बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने जितवारिया स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर दोनों बाइकों में पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल पंप पर प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जब रुपए की मांग की गई तो, अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। फायरिंग होता देख सभी पेट्रोल कर्मी इधर-उधर भाग गए।
घटना के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी लदौरा चौक पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने वहां पर भी फायरिंग की। पुनः यही घटना जनता चौक के पास पहुंच कर भी दो राउंड फायरिंग की गई। धीरे-धीरे यह खबर जैसे ही गांव में फैली पूरे गांव के लोग इस घटना के बाद से डरे व सहमे हुए हैं। ग्रामीणों कि माने तो मौके पर से कई खोखा भी देखा गया है। वहीं पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में भी घटना दर्ज होने की बात बताई जा रही है। वही थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांचों उपरांत आगे की कार्रवाई किया जाएगा।