• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

दाह संस्कार के लिए बेल की टहनी तोड़ने पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप, थाना में दिया आवेदन

समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड 17 जितवारपुर निजामत निवासी शंभू पासवान ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने के विरोध में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। थाने को दिए आवेदन में शंभू पासवान ने कहा है कि बीते बुधवार को वह जितवारपुर कोठी घाट के पास एक दाह संस्कार में भाग लेने के लिए गए हुए थे। दाह संस्कार के लिए वह वहीं पर जितवारपुर कोठी ढाला के पास एक बेल के पेड़ से बेल का टहनी तोड़ रहे थे। इसी दौरान जितवारपुर निजामत कोठी दल में रहने वाले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन पतैलिया निवासी मनटुन सिंह एवं उनके पुत्र राहुल सिंह के द्वारा बेल का टहनी तोड़ने को लेकर जाति सूचक गाली देते हुए लोहे के रॉड व बांस से उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर उन्हें बचाने पहुंचे राजकुमार पासवान के पुत्र रोहित कुमार के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। दाह संस्कार में आए हुए लोगों के दौड़कर बचाने के बाद उन लोगों की जान बची और सभी आरोपी अपनी कोठी के अंदर चले गए।

इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने सभी आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया गया है। इसमें जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post