इस मामले दोनों तरफ से दर्ज करायी गई है प्राथमिकी, एक मामले में गिरफ्तारी और दूसरे में हो रही है जांच
समस्तीपुर रेलवे रेलवे कारखाना साइड स्थित बाइक स्टैंड में हुए बाइक लगाने को लेकर विवाद मामले में एक नया मोड़ आ गया है। गिरफ्तार आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड 37 कोरबद्धा निवासी अरुण कुमार राय के पुत्र प्रिंस कुमार ने बाइक स्टैंड कर्मियों पर ही जबरन उनके साथ मारपीट कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है।
प्रिंस ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि वह अपने भाई के बुलावे पर अपने भाई से मिलने रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान उसने अपनी गाड़ी बाइक स्टैंड के पास लगा दी थी। बाइक स्टैंड कर्मियों ने उनसे कहा कि अभी ही पैसा दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उसने कहा कि वह आकर पैसा देगा क्योंकि वह जल्दी में है इसलिए उसे अभी जाने दिया जाए। प्रिंस के अनुसार वह लोग किसी बात को लेकर पहले से ही आपस में ही मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान सभी लोग एकजुट होकर उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे वहीं इस दौरान उन लोगों ने उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा शोर मचाने के बावजूद उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया।
उन्होंने कहा कि वह आरपीएफ जवानों को देखकर उनके पास बचने के लिए गया था लेकिन उन लोगों ने वहां से भी उन्हें खींचकर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि स्टैंड कर्मी का सिर उन लोगों के आपस की मारपीट में संभवत फट गया होगा और उन लोगों ने बेवजह इस मामले में उन्हें फंसा दिया है। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।