समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पति अरुण महतो हत्याकांड में आरोपी इनामी शूटर मो० अबरार को पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मुसरीघरारी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। मो० अबरार जिला के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल है और उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी था।
इस संबंध में शनिवार को रोसड़ा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि बीते 7 सितंबर को रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने अरुण महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इससे पूर्व घटना में शामिल राजा झा उर्फ साकेत कुमार, राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार किया था। वहीं फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
मो० अबरार वैशाली जिला का रहने वाला है और उसके ऊपर वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि मो० अबरार अपने एक साथी सुभाष झा से मिलने मुसरीघरारी बस स्टैंड आने वाला है। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है।