कहा- सेवा समायोजन नहीं होने पर जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
Samastipur :- बिहार राज डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ पटना के आह्वान पर विभागीय सेवा में समायोजन की मांग को लेकर जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने मंगलवार को शहर के सरकारी बस पड़ाव में दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के तहत धरना दिया। इस दो दिवसीय धरना में जिले के सभी विभागों के सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा अपने एकल मांग सेवा समायोजन सरकार से मांग की गई। धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर से सभी कार्यालयों व विभागों को कम्प्यूटरीकृत किये जाने की ओर अग्रसर होने तथा ई-गवर्नेस पूर्णरूपेण लागू किये जाने के प्रति गंभीर होने के बावजूद बिहार सरकार में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का पद आज तक सृजन नहीं किया गया और न ही कोई नियमावली लागू की गई है। डाटा ऑपरेटर कर्मियों से लगातार 25 वर्षों से बिना किसी सेवा शर्त व नियमावली को प्रवृत किए कार्य लिया जा रहा है। जिससे उनकी सेवा में कोई स्थायित्व नहीं है और न ही किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा ही उन्हें मिल पा रही है। इस कारण डाटा ऑपरेटर अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि इस दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में अगर उनके सेवा समायोजन की मांग को नहीं पूर्ण किया गया तो, संघ आगे की चरणबद्ध रणनिति पर विचार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को बाध्य हो जाएगी। मौके पर जिला इकाई संघ के अध्यक्ष अनुराग नंदन, सचिव अनिश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, रणनितिकार अमर कुमार, संयोजक अमरेश कुमार पाठक, सलाहकार चमन कुमार सिंह एवं जिला मंत्री रामयतन कुमार, विजय कुमार, सुजीत कुमार, विश्वनाथ कुमार, पूजा कुमारी, पाठक, अफसाना खातून, गुड़िया कुमारी एवं कल्याणी कुमारी सहित सैकड़ों डाटा ऑपरेटर उपस्थित थे।