• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

जमीनी विवाद में चाय दुकानदार की पत्नी को पीटा, विरोध करने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

बेटी की शादी में बेचे जमीन के दूसरे खरीदार पर लगा मारपीट और फायरिंग का आरोप

Samastipur :- पुलिसिया गश्ती को धता बताते हुए बदमाशों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित आदर्श नगर मोहल्ला के मुहाने पर मंगलवार की दोपहर एक चाय दुकानदार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इस घटना के बाद सभी बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए आराम से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में चाय दुकानदार और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना के वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फायरिंग होता देख लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। फायरिंग की घटना से पहले बदमाशों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी चाय दुकानदार शंभू साह की पत्नी लालपरी देवी के साथ मारपीट की थी। इस दौरान लालपरी देवी ने बदमाशों के ऊपर गर्म चाय उड़ेल दी थी। इसके थोड़ी देर के बाद सभी बदमाश हाथ में हथियार लेकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी।

बेटी की शादी में बेचे जमीन के दूसरे खरीदार ने दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में पीड़ित चाय दुकानदार शंभू साह ने बताया कि वह अपने जीविकोपार्जन के लिए ठेले पर चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी को लेकर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर पत्थर मोहल्ला स्थित 15 धूर जमीन एक व्यक्ति को आठ लाख रुपए में बेचा था। वहीं उसने उस जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। इसके बाद उसने बार-बार उनसे जमीन वापस ले लेने और रुपए देने का दवाब बना रहा था। वहीं इस घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट की घटना के आधे-एक घंटे के बाद बदमाशों ने फायरिंग की घटना की है। अगर क्षेत्र में समुचित पेट्रोलिंग के व्यवस्था होती तो संभवत बदमाश फायरिंग की घटना नहीं कर पाते।

फायरिंग की घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है। घटना जमीनी विवाद से संबंधित है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उनके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

संजय कुमार पाण्डेय, डीएसपी सदर, समस्तीपु

Leave a Comment

Recent Post