यात्रियों के एक गुट ने एक लड़के को पकड़ कर किया आरपीएफ के हवाले
जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर गाड़ी पर रामभद्रपुर स्टेशन के पास हुआ पथराव
Samastipur : जयनगर से समस्तीपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 05536 पैसेंजर सवारी गाड़ी में शनिवार की रात रामभद्रपुर स्टेशन के पास कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवाओं के द्वारा ट्रेन पर किए गए पथराव में ट्रेन के पांच बोगियों के खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना आधिकारिक रूप से नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। इस मामले में आरपीएफ ने यात्रियों की मदद से पथराव करने के आरोपी एक बदमाश को पकड़ा है। बताया गया कि आरोपी बदमाश की उम्र मात्र 15 वर्ष है। पूछताछ में उसने घटना में संलिप्त अपने अन्य साथियों का नाम आरपीएफ को बताया है। जिनके विरुद्ध आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है। संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
बार-बार चेन पुलिंग का ट्रेन को रोक रहे थे, नाराज यात्रियों ने टोका तो किया पथराव
घटना के संबंध में बताया गया कि गाड़ी संख्या 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में हायाघाट से रामभद्रपुर स्टेशन के बीच कुछ लड़कों के द्वारा बार-बार चेन पुलिंग का ट्रेन को रोका जा रहा था। जिसका यात्रा कर रहे यात्रियों ने विरोध किया। उनके बीच हुई बहसबाजी के बाद यात्रियों ने और एक लड़के को पकड़ लिया। इस घटना से आक्रोशित उस लड़के के अन्य साथियों ने रामभद्रपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के पांच बोगियों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। बताया गया कि आरपीएफ की पकड़ में आया बदमाश कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है।
दो हफ्ते पहले राजधानी एक्सप्रेस पर भी हुआ था पथराव, एक यात्री हुआ था घायल
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर बीते 13 नवंबर की देर शाम मालगोदाम चौक के पास पथराव किया गया था। इस घटना में ट्रेन के बी-11 बोगी में डिब्रूगढ़ से बरेली की यात्रा कर रहे यात्री संतोष छेत्री घायल हो गए थे। जिनका रेलवे अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा इलाज कराया गया था। वहीं इस दौरान करीब 25 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हुई थी। आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
ट्रेन पर पथराव की सूचना के बाद आरपीएफ की टीम ने एक बदमाश को पकड़ा है। उसके व उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।
वेद प्रकाश वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर