पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के परना से कलौंजर जाने वाले रास्ते में बागमती नदी के पास स्थित आम के बगीचे में छापेमारी कर किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 9 एमएम का एक देशी पिस्टल, दो गोली, एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। गिरफ्तारा अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी के लोहरखा निवासी दिनेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार, हत्था ओपी के कल्याणनगर निवासी नवीन राय के पुत्र रोशन कुमार, वकील राय के पुत्र मनीष कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवारिया निवासी अनिल महतो के पुत्र शिवम कुमार एवं चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार निवासी शंभू सहनी के पुत्र निरज सहनी उर्फ बाबा के रूप में हुई है।
पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह सभी लोग सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना करने की योजना बना रहे थे। बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी लूटपाट की घटना में शामिल रहे हैं और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस की छापेमारी टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय, डीआईयू प्रभारी मुकेश कुमार, पूसा थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी, एसआई प्रियरंजन कुमार, एसआई शेखर सुमन व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।