• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

असम राइफल के जवान की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के साथ मिलकर राहगीरों से लूटपाट करता था असम राइफल का जवान, विवाद में अपराधी साथियों ने कर दी हत्या

एक देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद

Samastipur :- पुलिस ने बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत हुए विद्यापतिनगर निवासी एवं असम रायफल में तैनात कर्मी करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन हत्या मामले का खुलासा करते हुए दावा किया है कि वह अपराधी गिरोह के साथ मिलकर राहगीरों के साथ लूटपाट करता था और उन्हीं अपराधियों ने विवाद में उसकी हत्या कर दी थी। एसपी कार्यालय में शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना के आधार पर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शनिचरा भुईंयां स्थान के पास छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खनुआ निवासी विजय महतो के पुत्र कुंदन कुमार, सुरेंद्र साह के पुत्र बॉबी कुमार, बाबूलाल साह के पुत्र विवेक कुमार एवं विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजा चौक निवासी शिवशंकर राय उर्फ ननकी राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि इन लोगों ने राइफल में तैनात जवान करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन के साथ मिलकर कुछ दिनों पूर्व वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक की लूट की थी। 10 नवंबर की रात मृतक की बोलेनो गाड़ी से वे सभी लोग विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय होते हुए बछवाड़ा टोल टैक्स होकर बरौनी जीरोमाईल गए थे। जहां उन सभी लोगों शराब पीने के बाद बछवाड़ा के पास लूट करने की मंशा से एक चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर ब्रस्ट हो गया और अनियंत्रित होकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। गाड़ी राहुल कुमार चल रहा था। जिससे गाड़ी मालिक व असम राइफल का जवान करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन का विवाद होने लगा और घर पहुंच कर सबको बता देने की धमकी दी जाने लगी। इसी आवेश में अपराधियों ने मिलकर उसकी गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को उसकी गाड़ी में रखकर फरार हो गए।

Leave a Comment

Recent Post