PG in Saket

Sirmouri Taal Cloud Burst: विनोद का पूरा परिवार खत्म, मां-बाप, पत्नी और बेटे-बेटी के शव बरामद, 56 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सिरमौरी ताल में बादल फटने के बाद भयंकर तबाही हुई. यहां पर एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं. गुरुवार को जहां दादा और पोती शव मिला था. वहीं, शुक्रवार को सास बहू और एक बेटे का शव भी बरामद कर लिया गया. गुरुवार को यहां पर बादल फटने से भारी तबाही हुई थी और विनोद कुमार के पूरा परिवार मलबे में दब गया था.

जानकारी के अनुसार, सिरमौरी ताल में नाले में इतना सैलाब आया कि विनोद कुमार के घर के आसपास मलबे के अलावा, कुछ नहीं का दिखाई दिया. यहां से प्रशासन ने 165 लोगों को निकाला था, जबकि पांच लोग लापता हो गया था. लगातार दो दिन तक यहां पर मलबे में देब विनोद कुमार के पिता कुलदीप, माता, पत्नी और बच्चों तलाश होती रही. पांवटा साहिब के एसडीएम और तहसीलदार दो दिन तक यहीं डटे रहे.

तहसीलदार रिषभ शर्मा ने बताया कि पिछले 56 घंटों से चला सर्च ऑपरेशन शुक्रवार शाम को ख़त्म हो गया. उन्होंने सभी पुलिस प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट, लोकल ग्राम पंचायत की जनता , मीडिया बंधु ,खालसा एड के सदस्य, सभी राजनीतिक दल और ऑपरेशन में मदद करने वालों का धन्यवाद किया. रिषभ ने कहा कि इस इलाक़े की ये पहली एसी घटना है, जिसने पूरे परिवार (5 लोग) को अपने आग़ोश में ले लिया, जिसकी कभी क्षति पूरी नहीं हो सकती है. विनोद भाई के पूरे परिवार के साथ सांत्वना.

बहन की कॉल से बच गया विनोद
बता दें कि गुरुवार सुबह तेज बरसात हो रही थी तो विनोद को उसकी बहन का फोन आया था कि उनके घर के पास पानी बढ़ रहा है. ऐसे में वह बच्चों को लेकर अपने साथ ले जाए. इस दौरान विनोद जैसे ही बहन के घर की तरह निकला. उसके कुछ मिनटों बाद ये सैलाब आ गया और इसमें विनोद का पूरा परिवार मिट्टी में दफ्न हो गया दो दिन तक विनोद अपने घरवालों की तलाश मलबे में करता था. अब परिवार के सभी सदस्यों की लाशें मिल गई हैं. 2023 की बरसात ने विनोद को ताउम्र ना भूलने वाला जख्म दिया है.

Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News, Shimla News Today

Source link

Leave a Comment

Recent Post