• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

कानपुर से चलने वाली इन 8 ट्रेनों का बदलेगा रूट, नोट कर लें नाम और टाइमिंग

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर से ट्रेन की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. दरअसल, कानपुर से होकर झांसी की ओर चलने वाली 8 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. दरअसल झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म चार में वॉशेबल एप्रन का काम चल रहा है.

गाड़ी संख्या 15101- छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 22 अगस्त से 19 सितंबर तक प्रयागराज गोविंदपुरी झांसी ललितपुर के स्थान पर प्रयागराज मानिकपुर खजुराहो ललितपुर होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 15102- एलटीटी छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 21 सितंबर तक बिना ललितपुर झांसी के स्थान पर ललितपुर खजुराहो मानिकपुर से होकर प्रयागराज चलेगी.

इन गाड़ियों का भी बदला गया रूट

  • 19053 – सूरत मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त से 22 सितंबर तक गुना बीना झांसी ग्वालियर की जगह गुना शिवपुरी होते हुए ग्वालियर चलेगी.
  • 15046- ओखा गोरखपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अगस्त से 17 सितंबर तक गुना बीना झांसी ग्वालियर के स्थान पर शिवपुरी ग्वालियर होते हुए चलेगी.
  • 09465- अहमदाबाद डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त से 22 सितंबर तक गुना बीना झांसी कानपुर के स्थान पर गुना शिवपुरी ग्वालियर भिंड इटावा होते हुए कानपुर की ओर चलेगी.
  • 09466- डिब्रूगढ़ अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस बी 21 अगस्त से 18 सितंबर तक कानपुर से झांसी बीना गुना के स्थान पर दूसरे रास्ते इटावा भिंड ग्वालियर होते हुए शिवपुरी गुना होकर चलेगी.
  • 11123- ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितंबर तक ग्वालियर डबरा झांसी कानपुर के स्थान पर ग्वालियर भिंड इटावा होते हुए कानपुर की ओर चलेगी.
  • 11124- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितंबर तक कानपुर झांसी डबरा ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर होकर चलेगी.

Tags: Indian railway, Local18

Source link

Leave a Comment

Recent Post