• 7k Network
  • PG in Saket
  • Traffic Tail Startup

बॉक्स ऑफिस पर उठा ‘गदर 2’ का तूफान, लेकिन इस मूवी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया तारा सिंह का हथौड़ा

नई दिल्ली. सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 22 साल बाद एक बार फिर सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. अब सनी देओल की इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके अनुसार साल 2023 में ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी रिलीज से पहले जबरदस्त बज़ रहा है और ऐसा माना जा रहा था कि ये मूवी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर ही मचा दिया है. पहले दिन ही इस मूवी ने मोटी कमाई के साथ कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘गदर 2’ के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है. माना जा रहा है कि अगल एक-दो दिन में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी.

(फोटो साभार: Instagram)

तारा सिंह का हथौड़ा भी नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का शानदार खाता खुला है, लेकिन किंग खान की ‘पठान’ ने 2023 की शुरुआत में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तारा सिंह का हथौड़ा भी नहीं तोड़ पाया है. शाहरुख की ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था, जिसे अभी तक कोई छू भी नहीं पाया है. ‘गदर 2’ से ऐसी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा कर पाने में सनी देओल फेल साबित हुए. हालांकि, ‘गदर 2’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है और पहले नंबर पर अभी भी किंग खान की ‘पठान’ है.

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने इन फिल्मों को चटाई धूल
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने साल 2023 में रिलीज हुई कई बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (15.81 करोड़), ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (15.73 करोड़ ), ‘भोला’ (11.20 करोड़), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (11.10 करोड़) है. इन सभी फिल्मों के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को सनी देओल की ‘गदर 2’ ने तोड़ दिया है.

22 साल बाद फिर चमकी सनी देओल की किस्मत
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बवाल मचा दिया था. उसके बाद सनी देओल की 2 दर्जन से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इक्का-दुक्का ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाईं. पिछले दो दशक में सनी देओल का करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन ‘गदर 2’ ने एक बार फिर उनके करियर को ट्रैक पर ला दिया है.

Tags: Bollywood, Entertainment news., Shah rukh khan, Sunny deol

Source link

Leave a Comment

Recent Post