प्रकृति ने कई अनोखी चीजें बनाई है. लेकिन इंसान ने इसका दोहन कर सारा बैलेंस ही बिगाड़ दिया. अब इंसान अपनी गलतियों का सिर्फ खामियाजा ही भुगत रहा है. पहले के समय में बिजली गिरने या जिसे ठनका गिरना भी कहते हैं, इसके मामले कम होते थे. अगर होते भी थे तो गहरे जंगल में, जहां इंसान नहीं होते थे. लेकिन बीते कुछ समय से इंसानों के ऊपर ठनका गिरने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के ग्रुप का एक वीडियो शेयर किया गया. ये लोग समुद्र के किनारे मस्ती कर रहे थे. थोड़ी ही देर में उनका जहाज पानी में उतरने वाला था. तभी उन्होंने एक अजीब चीज नोटिस की. उन्होंने देखा कि ज्यादातर लोगों के बाल खड़े हो रहे हैं. उन्हें ये बेहद फनी लगा. सभी एक-दूसरे का मजाक बना रहे थे. लेकिन जो बात उन्हें नहीं पता थी, वो बेहद खौफनाक थी.
मौत का था संकेत
जहाज पर चढ़े लोगों के सिर के बाल अचानक ही खड़े होने लगे. सबको ये बेहद फनी लग रहा था. लेकिन आने वाला खतरा उनके होश उड़ाने वाला था. थोड़ी ही देर में उनके ऊपर ठनका गिर गया. जी हां, आकाशीय बिजली आने से पहले कई संकेत देती है. लोगों के बाद नेगेटिव चार्ज के कारण खड़े हो रहे थे. लोग इसे समझ नहीं पाए और पानी में चले गए. जबकि ठनका गिरने पर आपको पानी से दूर होना चाहिए.
बरसात में बरतें सावधानी
बरसात के मौसम में इंसान को काफी सावधान रहना चाहिए. इन दिनों ठनका गिरने के कई मामले सामने आते हैं. ठनका गिरने से पहले आपको आपकी बॉडी में कई बदलाव नजर आएंगे. जैसे आपके सिर के बालों का खड़ा होना, आपके मुंह का टेस्ट बदलना आदि. आपको इस समय पेड़ों के नीचे से या पानी से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा मेटल की चीजों से भी दूरी बना लें. वरना आपको काफी महंगा पड़ सकता है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 13:30 IST